आगरा: आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गायों की दुर्दशा का एक और मामला सामने आया है, जो गौशाला प्रबंधन की लापरवाही और बेरुखी को दर्शाता है. जहाँ एक तरफ गौशाला के नाम पर लोगों से लाखों रुपये का दान लिया जाता है, वहीं दूसरी तरफ गौशाला में गायें नरकीय परिस्थितियों में जीवन जीने को मजबूर हैं.
पूर्व में भी सामने आया था मामला
यह कोई पहला मौका नहीं है जब श्री कृष्ण गौशाला में गायों की दुर्दशा का मामला सामने आया है. इससे पहले भी 22 दिसंबर 2024 को गौशाला में गोवंश का प्रकरण सामने आया था, जिससे पता चलता है कि यहाँ की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.
गौशाला के पालतू कुत्तों का हमला
गौशाला में गायों पर पालतू कुत्तों द्वारा हमला करने की घटनाएं भी सामने आई हैं. मौजूदा मामले में भी, एक गाय की मौत हो गई है, जबकि दो गायें बीमार अवस्था में पड़ी हैं. इनमें से एक गाय लहूलुहान अवस्था में मिली है और आशंका है कि गौशाला के पालतू कुत्ते ने ही उसे घायल किया है.
नरकीय हालात में जीवन जीने को मजबूर गायें
श्री कृष्ण गौशाला में बेजुबान गायें घुटनों-घुटनों तक की गंदगी में रहने को मजबूर हैं. गंदगी का आलम यह है कि गायें एक ही जगह पर खड़ी रहने को विवश हैं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि एक लहूलुहान गाय के पास एक कुत्ता उसके बहते खून को चाट रहा है. यह दृश्य गौशाला की भयावह स्थिति को दर्शाता है.
सफाई कर्मियों की शिकायत और प्रबंधन की लापरवाही
गौशाला के सफाई कर्मियों के अनुसार, उन्होंने कई बार गौशाला के कार्यालय में गंदगी की शिकायत की है, लेकिन जिम्मेदारों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. लापरवाह जिम्मेदारों की वजह से गौशाला में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.
सर्दी से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं
कड़कड़ाती ठंड के मौसम में भी गायों के लिए सर्दी से बचाव की कोई उचित व्यवस्था नहीं है. जिससे उनकी स्थिति और भी दयनीय बनी हुई है.
जिम्मेदारों की चुप्पी
इस गंभीर मामले पर गौशाला के जिम्मेदारों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है, जो उनकी लापरवाही और बेरुखी को दर्शाता है.
मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनदेखी
यह घटना उस समय सामने आई है जब सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौशालाओं में गायों के उचित रखरखाव को प्राथमिकता देते हैं. यह तस्वीर साफ बयां कर रही है कि गौशालाओं में गायों की किस तरह दुर्दशा हो रही है और मुख्यमंत्री के निर्देशों की किस तरह अनदेखी की जा रही है.
गौशालाओं का दुरुपयोग
आगरा जनपद में कई ऐसी गौशालाएं हैं जहाँ लोगों ने गौशाला के नाम पर उन्हें अपने धंधे का जरिया बना रखा है. यह एक गंभीर चिंता का विषय है जिस पर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है.