घर में जबरन घुसे पुलिसकर्मियों ने किया हंगामा तो लोगों ने पीट-पीटकर उतरा वर्दी का रौब

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

गुरुग्राम। गुरुग्राम में शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने बुधवार की देर रात फाजिलपुर की ढ़ाणी गांव के एक घर में जमकर हंगामा किया। हुक्का पीने के लिए पांच पुलिसकर्मी एक घर में घुस गए। आरोप है कि मना करने पर उन्होंने पुलिस का रौब दिखाते हुए दंपत्ति से मारपीट की और हथियार निकालकर धमकाया। शोर मचाने पर परिवार के सदस्यों ने तीन पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया और उनकी धुनाई कर दी। वहीं, दो पुलिसकर्मी मौके से कार सहित फरार हो गए।

जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पांचों को निलंबित कर दिया गया। ढ़ाणी निवासी परमजीत बेदी ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे वह कमरे में लेटे हुए थे। तभी चार पुलिसकर्मी आए और हुक्का पीने की जिद करने लगे। एक पुलिस वाला घर के बाहर था। पुलिस वाले शराब के नशे में थे।

See also  फिरोजाबाद में बिजली संकट: कई गांवों में बिजली गुल, ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन पर डाल दिया तार

इसी दौरान उनकी पत्नी ने कहा कि शराब पीने वालों के लिए हुक्का नहीं है। इससे पुलिस वाले भड़क गए। उनकी पत्नी को कुल तीन बार धक्का देकर गिरा दिया। परमजीत के अनुसार, पुलिस वालों ने पर्दे की रॉड और हथौड़े से भी हमला किया। शोर मचाने पर उनके दोनों बेटे आए और तीन पुलिसकर्मियों को पकड़कर धुनाई कर दी। बेटे राहुल बेदी ने कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी। इसके बाद दो पुलिसकर्मी फरार हो गए।

राहुल बेदी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घर के सामने प्लॉट में कार को खड़ा कर आ रहे थे। तभी पिता परमजीत बेदी और उनके मां की चीखने की आवाज आई। इसे सुनकर वह और उनका भाई अक्षय बेदी घर की तरफ भागे। अक्षय कुत्ते को खाना खिला रहा था। घर में जब वह पहुंचे तो पुलिसवाले पिता और मां के साथ हाथापाई कर रहे थे। राहुल के अनुसार, पिता को काफी चोटें आई हैं। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। सूचना पर एसीपी संजीव बल्हारा

See also  आगरा के इस कारोबारी पर नौ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, तीन कंपनियों से जुड़ा मामला

मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बातचीत की। वह सब इंस्पेक्टर श्री भगवान, हवलदार मनोज और सिपाही रविंद्र को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर ले गए और उनका मेडिकल करवाया। जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, फरार हवलदार प्रदीप और सिपाही विकास की तलाश की जा रही है। जब वह ढ़ाणी गांव से गुजर रहे थे, तभी उनको हुक्का रखा हुआ दिखा।

See also  देह दान व नेत्र दान: निधन के बाद भी जीवित रहने वाला एक पिता
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment