श्री राम कथा में भाव विभोर श्रद्धालु, वनवास की कहानी ने छुआ दिल

Arjun Singh
2 Min Read

आगरा (बरहन) : कस्बा बरहन के आवलखेड़ा मार्ग स्थित फार्म हाउस में चल रही श्री राम कथा के पांचवें दिन कथावाचक उमाशंकर पचौरी जी ने भगवान श्री राम के वनवास की कहानी सुनाई। कथा के दौरान मंद मंद बरसात होने से माहौल और भी भक्तिमय हो गया।

कथावाचक ने बताया कि कैसे कैकेयी की जिद्द के कारण भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि मां सरस्वती ने कैकेयी की दासी मंथरा के माध्यम से कैकेयी को भरत को राजा बनवाने के लिए उकसाया था। मंथरा की बातों में आकर कैकेयी ने राजा दशरथ से भरत को राजा बनाने और राम को वनवास जाने के लिए कहा।

See also  जयपुर: किडनैपर से बिछड़ने का दर्द, मासूम की चीख ने दहलाया

कथावाचक ने इस घटना के पीछे छिपे रहस्य को भी बताया। उन्होंने कहा कि भगवान राम का जन्म रावण का वध करने के लिए हुआ था। अगर राम राजा बन जाते तो रावण का वध नहीं हो पाता। इसलिए देवताओं ने यह लीला रचाई।

कथा के दौरान श्रद्धालु भाव विभोर होकर भगवान राम के चरणों में मत्था टेकते रहे। कथा के अंत में सभी ने भगवान राम का आशीर्वाद लिया।

कथा में उपस्थित रहे

परिक्षत डॉक्टर महेश कुशवाहा, कुम कुम कुशवाहा, शिवेंद्र कुशवाहा, धर्मवीर, दीपक शर्मा , रामकुमार शर्मा, बाबा रघुनी, तारा चंद्र कुशवाहा, नारायण सिंह, उमेश कुशवाहा , सुजाता कुशवाहा, सहित अन्य।

See also  तेज हवा आंधी से चंबल का पैंटून पुल हटा, वाहनों की लगी कतार

See also  UP: सिम पोर्ट करने वाला गिरोह हुआ बेनकाब तो पुलिस भी रह गई हैरान, जानिए पूरा मामला
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.