मथुरा: समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि वृंदावन में एक पेड़ मां के नाम पर हुए वन कटान पर प्रशासन मौन है, जो कि इस मुद्दे की गंभीरता पर सवाल उठाता है। छटीकरा मार्ग पर स्थित डालमिया फार्म हाउस में हाल ही में सैकड़ों वृक्षों को नष्ट करने के मामले में सामाजिक संस्थाएं और राजनीतिक पार्टियां दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रही हैं। प्रशासन ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पेड़ों को उखाड़ा नहीं, बल्कि उनकी निर्मम हत्या की गई; कटे हुए पौधों को देखने पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “डालमिया फार्म हाउस में हरे-भरे बगीचे को बुरी तरह तहस-नहस किया गया है। यहां वृक्षों को उखाड़ा नहीं गया, बल्कि उनकी निर्मम हत्या की गई है। ये पेड़ ही हमें जीवन और संरक्षण प्रदान करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए अभियान के तहत एक पेड़ अपने मां के नाम से लगाने की अपील की गई थी, लेकिन आज इस उपवन में सैकड़ों पेड़ों की बलि दी गई है, और मथुरा का प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। यह स्थिति बेहद निंदनीय है।
वीरेंद्र यादव ने कहा कि लगातार समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस मामले की जानकारी दी जा रही है। आज मौके का मुआयना करने के बाद पूरी रिपोर्ट उन्हें सौंपी जाएगी।