सिपाही के साथ महिला मना रही थी रंगरेलिया, पति ने रंगे हाथ पत्नी को पकड़ा, कार्रवाई के लिए चौकी में किया हंगामा

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

पति ने पत्नी को कालाढूंगी, हल्द्वानी में तैनात सिपाही के साथ घर में देखा तो उसने दोनों को घर में बंद कर ताला लगा दिया। वह मेडिकल कॉलेज चौकी पहुंचा। वहां जमकर हंगामा काटा। उधर पत्नी ने दूसरे व्यक्ति से ताला तुड़वा दिया।

पीड़ित के मुताबिक, उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। पत्नी एक चिकित्सालय में काम करती है। पीड़ित ने बताया कि दोपहर जब वह दुकान से कुछ सामान लेने घर पहुंचा तो दरवाजा और खिड़कियां बंद थीं।

उसने कई आवाज लगाई, लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। 20 मिनट बाद पत्नी ने दरवाजा खोला तो वह कपड़े समेटते हुए बाहर आई। उसने अंदर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस की आधी वर्दी में मौजूद था।

See also  जैथरा में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, सीएम के निर्देशों की हो रही अनदेखी....EtahNews

इस पर वहां हंगामा हो गया। इससे पहले कि सिपाही बाहर निकल पाता पति ने उसे कमरे में ही बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद वह शिकायत लेकर मेडिकल चौकी पहुंच गया।

इधर, महिला ने एक व्यक्ति की मदद से दरवाजे पर लगा ताला तुड़वा दिया और पुलिसकर्मी को भगा दिया। जब मेडिकल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा खुला था।

इसके बाद पीड़ित और कुछ देर बाद उसकी पत्नी चौकी पहुंच गई जहां पीड़ित ने पुलिस पर ही आरोपी पुलिसकर्मी को मौके से भगा देने का आरोप लगाया। मौके पर मौजूद एसआई ने पीड़ित से तहरीर देने के लिए कहा, लेकिन शाम तक तहरीर नहीं मिली।

See also  Up:agra,कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के प्रयासों से प्रमुख मार्ग का होगा कायाकल्प, मंडी समिति ने मार्ग निर्माण को दी मंजूरी

कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि महिला के कार्यकारी मजिस्ट्रेट के समझ बयान करा दिए गए हैं। पति की ओर से तहरीर नहीं मिली है जबकि सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी।

See also  Agra News : घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म, परिजनों ने आरोपी को दबोचा, पुलिस ने भेजा जेल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment