आगरा (जगनेर) । नगला वीरभान गांव के एक घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर नगदी और गहने चुरा लिए। जानकारी के अनुसार, रघुवीर नामक गांववासी के घर से चोरों ने लगभग 30 हजार रुपये की नगदी और अन्य सामान चुरा लिया।
थानाध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि इस घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है।