फतेहपुर सीकरी। विकासखंड के ग्राम ओलेंडा के मजरा नगला जग्गे में शमशान घाट की असुविधाओं के चलते बारिश के कारण चिता अधजली रह गई। इस स्थिति से ग्रामीण परेशान हैं।
नगला जग्गे निवासी 30 वर्षीय युवक बंटी पुत्र रतिराम की मंगलवार को बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। बुधवार को अपराहन परिजनों और ग्रामीणों ने उसका दाह संस्कार किया। शव को चिता में रखकर मुखाग्नि दी गई, लेकिन बारिश शुरू हो गई, जिससे चिता पूरी तरह से जल नहीं सकी।
ग्रामीणों ने चिता के ऊपर त्रिपाल डालकर दाह संस्कार पूरा करने की कोशिश की, लेकिन त्रिपाल भी जल गई, जिसके चलते दाह संस्कार पूरा नहीं हो सका। इस स्थिति से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
गौरतलब है कि ग्राम औलेंडा के मजरा नगला दधिराम, नगला जग्गे, नगला बंजारा, नगला काछी, नगला देवी और नगला मठ में शमशान घाट पर न तो टिन शेड हैं, न ही नल-पानी की व्यवस्था है और न ही बैठने के लिए कोई स्थान है। इस कमी के कारण ग्रामीणों को दाह संस्कार के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।