Advertisement

Advertisements

आगरा के इन निवासियों ने दुखी होकर खुद बनवाया रोड; नही है कोई सुनने वाला, रोड ले रहा तालाब का रूप

Faizan Khan
3 Min Read

आगरा । आगरा के शमशाबाद ग्राम प्रधान के अनसुनी की वजह से लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे है। शमशाबाद के राधे कृष्णा धाम कॉलोनी के निवासी रोड न बनने से पिछले 4 सालो से काफी आक्रोश में है। निवासियों ने परेशानी से निजाद पाने के लिए खुद ही चंदा कर के रोड पर मालवा डलवाया। 4 साल से क्षेत्र के प्रधान के कान पर जु भी नही रेंग रही। लोगो में रोड न बनने से काफी आक्रोश भी फैला हुआ है।

क्षेत्रीय लोगो ने बताया की दिन प दिन रोड की दुर्दशा खराब होने की वजह से कोई न कोई दुर्घटना का शिकार हो रहा है, बच्चे पैदल स्कूल नही जा सकते तो वही बुजुर्ग भी हादसे का शिकार हो चुके है, पिछले 4 वर्षो में कई वाहन सवार लोगो को जान पर भी बन आई है।

See also  एलबीएसएनएए में रहस्यमयी मौत: युवक ने महिला का रूप धारण कर की आत्महत्या

क्या है कोई सुनने वाला…?

हर तरफ गुहार लगा चुके है लेकिन अब तक रोड की खबर लेने वाला न कोई जनप्रतिनिधि आए कर न ही कोई अधिकारी, विकास की गंगा अगर किसी को बहते देखनी हो तो वह आगरा के राधे कृष्णा धाम मारुति सिटी, राजरई रोड को मिलाने वाली लिंक रोड कहरई मोड जीआर हॉस्पिटल ग्राम शमशाबाद आए और देखे किस रोड से हम लोग रोज गुजर रहे है। फिलहाल तो निवासियों ने खुद से चंदा कर रोड पर मालवा डलवा दिया है लेकिन वहा चाहते है को कोई हमारी समस्या गंभीरता से ले और उन्हे समस्या से निजाद मिल सके लेकिन उनकी सूद लेने वाला कोई नही। क्षेत्रीय लोगो ने प्रधान के प्रति काफी आक्रोश भरा हुआ है ।

See also  आगरा में दिल दहला देने वाली घटना: विकलांग बेटी की हत्या के बाद पिता ने लगाई फांसी

आदेशों के बाद भी नही किसी को परवाह…

आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार निर्देश देते रहे है की रोड निर्माण कार्यों में कोई ढील न बरती जाए इसके बावजूद भी लोगो को हर रोज परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। अब देखने वाली बात होगी क्या कोई आगे आकर इस रोड को बनवाए या फिर नेता जी और आधिकारिक अपनी मनमानी कार्य करते रहेंगे।

Advertisements

See also  दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: भाजपा की दूसरी सूची में कपिल मिश्रा को भी टिकट, 29 उम्मीदवारों का नाम घोषित
See also  Etah News: पांच परिवारों का नहीं हो सका टीकाकरण, स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement