महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार तमाम योजनाएं चला रही है -डॉ मंजू भदोरिया

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
  • केंद्र एंव राज्य सरकार की योजनाओं से कराया अवगत
  • महिलाओं बन रही है आत्मनिर्भर

आगरा। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार तमाम योजनाएं चला रही है । जिसका अधिक से अधिक लाभ महिलाओं को मिल सके, इसके लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है उक्त बातें बमरौली कटारा स्थिति भारत माता सीएलएफ पर उतर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने व्यक्त की ।

उन्होंने कहा की भाजपा सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए बचनबद्ध है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह महत्वपूर्ण निभा रही हैं। उन्होंने बमरौली कटारा की प्रधान मधू राणा के प्रयास की सराहना की ।कार्यक्रम में बमरौली कटारा की प्रधान मधु राणा ने ज़िला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया का मुकुट पहना कर स्वागत किया।
प्रधान मधु राणा ने कहां की अब महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है।
उन्होंने सभी समूह की महिलाओं भरोसा दिलाते हुए कहा की उनके लिए मैं हर दुःख सुख में तैयार हूं कहीं मेरी आवश्यकता पड़े तो याद अवश्य करें ।

See also  UP News : चाची संग रंगरेलियां मना रहा था भतीजा, चाचा ने रंगे हाथ पकड़ा, उसके बाद ....

सीनियर आईपीआरपी नविता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा की राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं को जीने की कला सिखा रहा है। इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है। इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने ग्राम प्रधान के सहयोग से समूह की सभी महिलाओं को शाल भेंट कर सम्मानित किया ।

इस मौके पर आईपीआरपी नविता कुमारी बैंक सखी पिंकी अरेला मीनू गुप्ता सुधा एफएलसीआरपी सीमा मिश्रा, सीएलएफ बीके हीना खान, रीना, हैमलता, किरन, बबली गुप्ता, उषा राजपूत, गरिमा शर्मा, गुड़िया, आरती, रुपम, संगीता यादव, बीना, पूजा यादव आदि समूह की महिलाएं मौजूद थीं !

See also  रोजगार मेला में सफल प्रशिक्षुओं को मिले प्रमाणपत्र, प्लेसमेंट के लिए सैकड़ों प्रतिभागियों ने किए आवेदन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment