आगरा स्मार्ट हो रहा है तो इसमें सबसे ज्यादा योगदान निजी विद्युत कंपनी टोरंट पावर का कह सकते हैं। वर्ष 2010 में आगरा की विद्युत व्यवस्था टेकओवर करने वाली टोंरंट पावर ने कई आंदोलनों का सामना किया। धीरे धीरे जब निर्बाध विद्युत मिलने लगी तो लोग भी समझ गये कि आगरा जैसे शहर में टोरंट पॉवर कितनी जरुरी है।
आप एक दशक पुराने आगरा को देखेंगे तो आपको सड़कों के किनारे या बीच में गिरासू खड़े विद्युत पोल, जिन पर तारों के जंजाल का भार इतना कि लगता था के वे कभी भी गिरकर हादसों को दावत दे सकते हैं, टोरंट पावर ने लाइन लॉस कम करने के लिए पहले तारों को अंडरग्राउंड करने का काम शुरु किया, अब यहां भी दुश्वारियां कम नहीं थी, लेकिन जिन पॉश इलाकों में विद्युत लाइन अंडरग्राउंड की गयी, उन इलाकों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति होने लगी।
वर्षा हो या आंधी तूफान विद्युत सप्लाई इन इलाकों में जारी रही तो अन्य इलाकों के लोग भी अंडरग्राउंडिंग केबलिंग के लिए तैयार हो गये, विद्युत तारों के अंडरग्राउंड होने से जहां लाइन लॉस कम हुआ, वहीं विद्युत करंट और पोल गिरने से होने वाले जानलेवा हादसों में भी कमी आई है, वहीं विद्युत चोरी भी 90 फीसदी तक रुकी है, इससे भी बड़ी बात आगरा विश्वस्तरीय शहरों जैसा भी दिखने लगा है। लोग टोरंट को कितना भी कोसें लेकिन ताजनगरी में इन्वर्टर्स की बिक्री में आयी कमी टोरंट पावर के कार्य की ओर सीधा इशारा करती है।
जब से टोरंट पावर ने आगरा की विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था संभाली है तब से विद्युत सप्लाई बेहतर हुई है, जिससे पर्यटन उद्योग को फायदा हुआ है। वहीं अंडरग्राउंड केबलिंग होने से अब तार और पोल टूटने का झंझट नहीं।
संदीप अरोड़ा, होटल व्यवसाई
शहर की विद्युत व्यवस्था बहुत ही बेहतर हुई है, जिससे होटल एंड रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को लाभ हुआ है, जनरेटर का झंझट भी नहीं है।
राकेश चौहान, अध्यक्ष होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन
टोरंट के आने से शहर की विद्युत व्यस्था सुधारी है, अब घर के उपकरण चलाने में कोई दिक्कत है, न ही फुंकते हैं।
रोहित वाधवा, निवासी – कावेरी कुंज शमशाबाद रोड
टोरेंट का शहर में योगदान के रूप में पहले तो कटौती बंद हो गई अन्यथा की स्थिति में आम आदमी कटौती से झूझता था लेकिन अभी टोरेंट में और सुधार की जरूरत है कुछ उपभोक्ताओं का आज भी शोषण हो रहा है जिसके लिए सुधार होना बहुत जरूरी है।
मुरारी लाल अग्रवाल पेंट, समाजसेवी एवं अध्यक्ष, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, आगरा
टोरेंट पावर ने शहर की विद्युत व्यवस्था मैं काफी सुधार किया है लेकिन आम उपभोक्ता पर प्राइवेट कंपनी का लोड पड़ रहा है इसलिए सरकार को अब दक्षिणांचल के हवाले व्यवस्था कर देनी चाहिए जिससे कि आम आदमी को इसी तरह विद्युत व्यवस्था मिलती रहे ।
डॉ. ओ.पी.यादव, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एवं अध्यक्ष, आई.एम.ए आगरा।