अछनेरा में व्यापारियों ने मंडी बंद रखकर अछनेरा पुलिस के खिलाफ जताया रोष

2 Min Read

किरावली। अछनेरा क्षेत्र में लगातार हुई चोरियों के कारण व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारी पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चोरी के मामले में किए गए खुलासे से भी संतुष्ट नहीं हैं। पुलिस के खुलासे पर सवाल खड़े किए हैं। मंडी अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने बताया कि अछनेरा क्षेत्र भरतपुर रोड स्थित अनाज मंडी के सभी व्यापारियों ने जगनेर पहुंचकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मंडी बंद कर विरोध प्रदर्शन भी किया।
उन्होंने कहा कि अछनेरा पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पांच लाख रुपए की सरसों चोरी में 95हजार दिखाया जा रहा है। मंडी परिसर से हुई बड़ी चोरी में एक ही चोर की संलिप्तता होना बताया गया है। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को हुए ट्रैक्टर ट्रॉली का भी पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है। चोरियों का पर्दाफाश न होने तक मंडी को बंद रखा जायेगा।

बताया जाता है कि 19 और 25 अप्रैल को मंडी से दो बड़ी चोरियां हुईं। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश हो रही है। 25 अप्रैल को हुई 14.50 टन सरसों सहित ट्रैक्टर ट्राली चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया था, लेकिन व्यापारी इससे संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने पूरी जानकारी नहीं दी है और मुख्य आरोपियों को बचाया जा रहा है। व्यापारियों का दावा है कि चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को उनकी दवाब से ही पकड़ा गया था, लेकिन पुलिस इसे एक ही मामूली चोर पर थोपकर मामले को शांत कर रही है। क्षेत्र में हुई चोरियां क्षेत्रीय लोगों की मिलीभगत के बिना नहीं हो सकतीं। उपमुख्यमंत्री के समक्ष पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उपमुख्यमंत्री ने व्यापारियों के ज्ञापन पर संज्ञान लिया है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब देखना बाकी है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version