प्रशासन द्वारा किरावली बाजार में तोड़फोड़ के विरोध में धरने पर बैठे व्यापारी

Jagannath Prasad
2 Min Read
धरने पर बैठे व्यापारी।

आगरा।(किरावली) बीते मंगलवार शाम को किरावली कस्बा बाजार में तहसील प्रशासन द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों की दुकानों पर की गई तोड़फोड़ के विरोध में आज आज बुधवार सुबह से किरावली का पूरा बाजार बंद है। व्यापारी अपनी दुकानों को बंद करके किरावली कस्बा के मुख्य चौराहे पर धरने पर बैठ गए हैं।

बताया जा रहा है कि नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल की नेतृत्व में व्यापारियों का भारी जमावड़ा मुख्य चौराहे पर जमा हुआ है। तहसील प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ उन व्यापारियों में रोष दिख रहा है। आए दिन तहसील प्रशासन द्वारा बिना बिना किसी पूर्व निर्धारित सूचना के होने वाली कार्रवाई का व्यापारी खुलकर विरोध जता रहे हैं। कस्बा की स्थिति तनावपूर्ण होने लगी है। किरावली के इतिहास में काफी दिनों बाद देखने को मिल रहा है कि व्यापारियों की एकता रंग ला रही है।

See also  जिस्मफरोशी के धंधे के लिए टूंडला आई थी बांग्लादेशी युवती, भेजा जेल

3 8 प्रशासन द्वारा किरावली बाजार में तोड़फोड़ के विरोध में धरने पर बैठे व्यापारी
किरावली का मार्किट बंद।

 

स्थिति यह है की कस्बा में दवा की दुकानों से लेकर रोजमर्रा की दुकानें भी बंद हैं। कस्बे में आए दिन लगने वाले जाम और जलभराव की समस्या को दूर करने के नाम पर व्यापारियों द्वारा प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया जा रहा है।

See also  UP News: सुबह जब शिक्षक व छात्र स्कूल पहुंचे तो ताला लगा था, लोगों ने बताया कि तीन महीने की छुट्टी है...
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.