नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रधानाचार्यों का प्रशिक्षण

आगरा: आगरा के सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकंडरी स्कूल में शनिवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पर सीबीएससी बोर्ड के स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों के लिए कार्यशाला और सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीबीएससी बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज, अध्यक्ष महेंद्र गर्ग, प्रबंधक राकेश मंगल, कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल और प्रधानाचार्य कृष्णकांत द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर की।

प्रधानाचार्य कृष्णकांत द्विवेदी ने बताया कि पहले सेमिनार में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ एनईपी 2020 लागू करने के बाद सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा हुई। दूसरे सेमिनार में सीबीएससी बोर्ड के स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बोर्ड परीक्षा में प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारियों पर चर्चा हुई।

See also  मलपुरा में वीरांगना अवंतीबाई जयंती पर किया नमन

मुख्य वक्ता डॉ. संयम भारद्वाज ने प्रधानाचार्यों को एनईपी 2020 के सफल क्रियान्वयन के लिए कई सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सावधानी से करना चाहिए और समय से कुशल और विषय संबंधित शिक्षकों को ही भेजना चाहिए। शिक्षकों का प्रतिदिन डाटा अपलोड कर जल्द भुगतान करना चाहिए।

डॉ. भारद्वाज ने कहा कि एनईपी 2020 लागू होने पर बुनियादी ढांचे में कमी, प्रशिक्षित शिक्षकों और उपयुक्त संसाधनों का अभाव एक चुनौती है। कई जगह पुराना पाठ्यक्रम, शिक्षा तक असमान पहुंच और अपर्याप्त धन की भी समस्या आती है।

कार्यक्रम के अंत में सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों ने मॉडल्स लगाए।

See also  रोटरी क्लब ग्रेस ने रामलाल वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ समय बिताया, दैनिक उपयोग की वस्तुएं दीं

कार्यक्रम में रामानंद चौहान, अजय शर्मा, मयंक किशोर शर्मा, तुषार गर्ग, ज्ञानेंद्र तिवारी, अरविंद मिश्रा, भूपेंद्र राघव आदि मौजूद रहे।

About Author

See also  कीर्तन की है रात बाबा आज थारे आनो है...

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.