यूपी में 112 हेल्पलाइन की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा: एक लाख से अधिक लोगों ने 112 पर की फोन कॉल, 51 हजार से अधिक मामलों में की मदद

Jagannath Prasad
1 Min Read

दिवाली पर 112 नंबर पर रिकॉर्ड एक लाख से अधिक लोगों ने फोन किया। यूपी पुलिस की 112 हेल्पलाइन की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 112 हेल्पलाइन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। दिवाली के त्योहार पर तो इस नंबर पर फोन कॉल की संख्या ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। 1 लाख से अधिक लोगों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस की मदद मांगी।

आम दिनों में 112 नंबर पर करीब 30,500 फोन कॉल आती हैं, लेकिन दिवाली पर यह संख्या बढ़कर 1,01,805 हो गई। इनमें से 51,796 मामलों में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद की।

See also  स्पूफिंग कॉल से ठगी: जोया खान का खुलासा, आईएएस-IPS बनकर धमकाने का मामला; पढ़िए क्या-क्या हुआ

दिवाली पर लोगों ने आग लगने की घटनाओं, मेडिकल इमरजेंसी और अन्य आपात स्थितियों में 112 नंबर का सहारा लिया। 1974 लोगों ने आग लगने की सूचना दी, जबकि 7147 लोगों ने मेडिकल इमरजेंसी के लिए कॉल की।

यूपी 112 की एएसपी मोहनी पाठक ने बताया कि लोगों में 112 नंबर के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। लोग अब हर छोटी-बड़ी समस्या के लिए 112 नंबर पर फोन कर रहे हैं।

See also  ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन ने राकेश कुमार गोयन को बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.