आगरा : आज टूंडला जंक्शन रेलवे स्टेशन के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। केंद्रीय राज्य मंत्री, प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने गाड़ी संख्या 82502, नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस को टूंडला जंक्शन पर रुकवाने का शुभारंभ किया। यह क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग थी।
इस कार्यक्रम में विधायक/ टूंडला, श्री प्रेमपाल धनगर, नगरपालिका चेयरमैन/टूंडला, श्री भंवर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह, एनआरयूसीसी सदस्य श्री एस.के.गौतम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय जनता उपस्थित थी।
केंद्रीय मंत्री का भाषण
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने कहा, “हमारी सरकार हमेशा जनता की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में आज हम टूंडला को यह नई सौगात दे रहे हैं। इस ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली, कानपुर और लखनऊ जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।” उन्होंने आगे कहा कि रेलवे लगातार नई गाड़ियों और सुविधाओं का विस्तार कर रहा है।
ट्रेन की टाइमिंग
- नई दिल्ली से लखनऊ: गाड़ी संख्या 82502, नई दिल्ली से 15:30 बजे प्रस्थान कर लखनऊ 22:05 बजे पहुंचेगी। टूंडला जंक्शन पर यह गाड़ी 17:57 बजे आएगी और 17:59 बजे रवाना होगी।
- लखनऊ से नई दिल्ली: गाड़ी संख्या 82501, लखनऊ से नई दिल्ली के लिए सुबह 09:40 बजे टूंडला पहुंचेगी और 09:42 बजे रवाना होगी।
रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में रेलवे की ओर से उपमुख्य यातायात प्रबंधक/टूंडला, श्री अमित सुदर्शन, सहायक यातायात प्रबंधक, श्री दिनेश कपिल, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, श्री ए.के.सिन्हा, सहायक सुरक्षा आयुक्त, श्री महेंद्र सिंह शेखावत, स्टेशन अधीक्षक/टूंडला, श्री सुजीत कुमार सिंह एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक टूंडला श्री मनोज कुमार भी उपस्थित थे।