दीपक शर्मा
अग्रभारत
छटीकरा। थाना गोविंदनगर पुलिस ने चोरी की दस बाइक सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना निरीक्षक ललित भाटी ने बताया कि शिवम खण्डेलवाल पुत्र राजेश खण्डेलवाल निवासी चोबियापाडा भरतपुर गेट थाना कोतवाली जनपद मथुरा। गब्बर सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी पानीगाँव थाना जमुनापार मथुरा को गोकुलनाथ तिराए से गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से पेशन प्रो, पेशन प्रो रंग काला, स्प्लेंडर प्लस , स्प्लेंडर प्लस, सीडी 110, सीटी 100 बजाज, स्प्लेंडर प्लस, स्प्लेंडर प्लस, डिस्कवर, एवं मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट,दस बाइक बरामद हुई हैं । इन दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विविध कार्रवाई की जा रही है।