व्यापार मंडल और पार्षद ने विद्युत विभाग को सौंपा ज्ञापन
छटीकरा। वृंदावन में इन दिनों अघोषित विद्युत कटौती से लोग परेशान हैं। एक सप्ताह से विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। जिसको लेकर व्यापारी वर्ग और क्षेत्रवासियों में नाराजगी है। शाम होते ही वृंदावन में अंधेरा छा जाता है और इसी के चलते व्यापारियों को भी जल्द ही बाजार बंद करना पड़ता है। इसी क्रम में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपा है। वहीं वार्ड संख्या 70 के पार्षद वैभव अग्रवाल ने क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर विद्युत विभाग के एक्सईन अनिल कुमार एवं एसडीओ संदीप वार्ष्णेय से मुलाकात की और साथ ही वर्तमान विद्युत व्यवस्था पर रोष जाहिर किया। वहीं पार्षद वैभव अग्रवाल ने बताया कि विगत एक सप्ताह से वृंदावन की जनता विद्युत व्यवस्था से त्रस्त है और विद्युत आपूर्ति ना मिलने के कारण पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था भी चरमरा गई है।
वहीं नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष आलोक बंसल ने कहा कि इन दिनों वृंदावन में विद्युत कटौती एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इस विद्युत कटौती के चलते वृंदावन में व्यापारी वर्ग बहुत ही परेशान है। अधिकतर व्यवसाय विद्युत से चल रहे हैं और विद्युत कटौती के कारण उन व्यवसायों के ऊपर असर पड़ रहा है और साथ ही कई सारे व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग को व्यापार मंडल की ओर से चेतावनी दी गई है कि वह जल्द ही विद्युत कटौती की व्यवस्था को सुधारें और साथ ही उन्होंने बताया कि इन दिनों वृंदावन में अवैध तरीके से ई रिक्शा भी चार्ज हो रहे हैं। जिससे विद्युत पर बहुत ही असर हो रहा है। विद्युत विभाग के द्वारा उन पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। वही व्यापार मंडल के चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल बॉबी ने कहा कि व्यापारी वर्ग अब विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत कटौती को नहीं सहेगा। व्यापार मंडल ने विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपा है और अगर जल्द ही उस ज्ञापन पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वृंदावन का व्यापारी वर्ग एक बड़े कदम को उठाने के लिए मजबूर होगा।