(आगरा)। नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के मुख्यमंत्री के दावों को प्रशासनिक अधिकारियों ने लोहकरेरा स्थित श्री नरसिंह भगवान इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाकर ठेंगा दिखा दिया है। इस कॉलेज के प्रधानाचार्य दिगंबर सिंह पहले ही तीन वर्षों के लिए परिषद के सभी कार्यों से डिवार हैं। बावजूद इसके, इस कॉलेज को 2025 की बोर्ड परीक्षाओं का केंद्र बनाया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल इसी कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल और अनियमितताओं के गंभीर आरोप सामने आए थे। प्रशासन ने तब कार्रवाई करते हुए केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को हटाकर परीक्षा संपन्न कराई थी। इसके बाद भी इस कॉलेज को फिर से परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों का कहना है कि ऐसे कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाना प्रशासन की जांच प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगाता है। एक तरफ राज्य सरकार नकल मुक्त परीक्षा कराने का दावा करती है, तो दूसरी ओर प्रशासन नकल के लिए बदनाम कॉलेजों को केंद्र बनाकर इन दावों की धज्जियां उड़ा रहा है।
यह मामला अब तूल पकड़ रहा है और लोगों में प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर गहरी नाराजगी है। सवाल यह है कि क्या ऐसे निर्णय मुख्यमंत्री के नकलविहीन परीक्षा के वादे को कमजोर नहीं करते?