पहली पाली में एक मुन्ना भाई पकड़ा, भाई के जगह दे रहा था परीक्षा
पहले दिन ही 5112 परीक्षार्थियों ने छोड़ी हाई स्कूल की परीक्षा
कोमल सोलंकी
मथुरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के पहले दिन सभी केंद्रों पर चाक चौबंद पुलिस की निगरानी रही। सभी 126 केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। नकल विहीन परीक्षा के दृष्टिगत जनपद को 6 जोनल और 16 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में 8 से 10 विद्यालयों को रखा गया है।
तहसील स्तर पर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीएम को दायित्व सौंपा गया है और सभी 5 तहसीलों के एसडीएम ने जोनल मजिस्ट्रेट बनकर अपनी निगरानी में परीक्षा कराई जबकि सिटी मजिस्ट्रेट को मथुरा वृंदावन का जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व अभियंताओं को मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी नियुक्त किया गया है।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में जनपद में कुल 148 मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। जिसे पुलिस बल द्वारा जेल भेज दिया गया। सुबह की पाली में दसवीं में 42465 बच्चे पंजीकृत थे इनमें से 35352 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 5112 विद्यार्थियों परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसके अलावा सुबह की पाली में 12वीं सैन्य विज्ञान की परीक्षा में 32 में से 32 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। शाम की पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 36805 विद्यार्थी पंजीकृत रहे।
कोसीकला में परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई
भाई के स्थान पर परीक्षा देने आए युवक को प्रधानाचार्य ने पुलिस को सौंपा। तहसील छाता के कोसीकलां के नंदगांव रोड स्थित हिन्दू इंटर कॉलेज में प्रथम पाली हिंदी के पेपर देते वक्त कॉलेज के कक्ष संख्या 8 में कक्ष निरीक्षकों के द्वारा छात्र के स्थान पर दूसरे युवक को पकड़ लिया गया। जिसे प्रधानाचार्य के द्वारा सूचना देकर पुलिस को सौंपा।
गोवर्धन में परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह
गोवर्धन क्षेत्र के स्कूलों में बनाये गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिये छात्र छात्राओं में उत्साह था। यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले ही छात्र छात्राओं ने बारी बारी से अपने कमरा नम्बरों को देखा और बड़ी सख्ती के बाद बच्चों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिला। विद्यालय में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, ऑडियो और वीडियो के साथ अन्य पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
वृंदावन में 15 मिनट देरी से शुरू हुई परीक्षा
मथुरा वृंदावन नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज पर हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही परीक्षा देने आई बालिकाओं को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। जिसके चलते परीक्षा केंद्र पर 15 मिनट देरी से परीक्षा शुरू हुई। समय से स्टाफ के न पहुंचने पर डीआईओएस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ भास्कर मिश्रा एवं एसडीएम परीक्षा केंद्र पर करीब 8ः10 बजे पहुंचे।