बरेली । भमोरा क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां आठवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना में राजा उर्फ रजा शेख नामक आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, जबकि उसके दो साथी बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे।
रात करीब तीन बजे छात्रा के पिता ने मंडी जाने के लिए पिकअप लेकर घर छोड़ा। भमोरा से आंवला की ओर जाते समय उनके बेटे ने फोन पर सूचना दी कि 14 वर्षीय बेटी गायब है। इस खबर से पिता हतप्रभ हो गए और तुरंत लौटकर थाने पहुंचे। इस बीच, उनकी बेटी घर की ओर लौटती हुई दिखाई दी और पिता को देखकर बिलख पड़ी।
पिता ने शांत कराकर बेटी से पूरी बात पूछी। छात्रा ने बताया कि 21 अगस्त को रक्षाबंधन के दो दिन बाद, मोनू यादव ने उसे बुलाया। जब वह वहां पहुंची, तो मोनू के साथ राजा उर्फ रजा शेख और कृष्णा भी मौजूद थे। तीनों ने मिलकर उसे बहला-फुसला कर एक खंडहर में ले गए, जहां राजा उर्फ रजा ने दुष्कर्म किया, जबकि अन्य दोनों बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे।
भमोरा थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।