प्रदीप यादव
एटा (जैथरा) । जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव में दबंगों ने होली के हुड़दंग में एक परिवार को अपना निशाना बनाया है। जहां एक ओर पूरा गांव होली खेलने में व्यस्त था, तो वहीं दूसरी ओर पहले से रंजिश मानने वालों ने मौका पाकर हमला कर दिया। हमले में पीड़ित परिवार के सदस्यों को काफी चोटें आई हैं। पीड़ित परिवार ने थाना अध्यक्ष से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव नगला सुमिरत में बुधवार को दबंगों ने एक परिवार पर जमकर कहर बरपाया । शाम करीब 4:30 बजे राजेंद्र पुत्र लाखन सिंह अपने घर पर था, तभी गांव के ही देशराज, टिंकू, विक्रम,व राजू पीड़ित के घर आ धमके और गालियां देने लगे। जिसका विरोध करने पर राजेंद्र, उसकी पत्नी व उसके 11 वर्षीय पुत्र की जमकर मारपीट की। जिससे पीड़ित परिवार को काफी चोटें आई हैं।
राजेंद्र ने बताया आरोपी पहले से किसी बात को लेकर रंजिश मानते थे। इसी वजह से होली के दिन इन लोगों ने मौका देख कर मेरे साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।