बरेली में तीन जालसाजों ने दिहाड़ी मजदूर के नाम पर फर्म खोलकर 2.32 अरब रुपये का लेन-देन कर डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
UP News:बरेली: बरेली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन जालसाजों ने एक दिहाड़ी मजदूर के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर 2.32 अरब रुपये का लेन-देन कर डाला।
क्या हुआ?
थाना किला निवासी फूल मियां एक साधारण जरी कारीगर है। वर्ष 2018 में अपने पड़ोसी गुड्डू उर्फ उवैश से नौकरी लगवाने की उम्मीद में उसने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज गुड्डू को दिए थे। गुड्डू ने अपने दोस्तों सुहैल उर्फ नन्हे और आसिफ खान के साथ मिलकर इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दिल्ली में एक फर्म बना ली और उसका नाम फूल मियां रख दिया।
जब आया 114 करोड़ रुपये का टैक्स का नोटिस
फरवरी 2024 में फूल मियां को आयकर विभाग से 114 करोड़ रुपये का टैक्स जमा करने का नोटिस मिला। इस नोटिस को देखकर फूल मियां हैरान रह गया और उसने गुड्डू से संपर्क किया। गुड्डू ने पहले तो इस मामले को निपटाने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में धमकाने लगा।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी और निजी डॉक्यूमेंट्स का गलत उपयोग करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
एसपी सिटी का बयान
एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है और पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में आयकर विभाग से भी जानकारी ली जा रही है।