घिरोर। 2 दिन पूर्व घिरोर क्षेत्र के कारूखेड़ा के पास एक शव मिलने से सनसनी मच गई थी। पूरा मामला आपको बताते चलें के 2 दिन पूर्व घिरोर क्षेत्र के कारुखेड़ा के पास एक शव मिलने से सनसनी फैल गई थी शव की शिनाख्त में शव पास के ही गांव ग्राम कपरावली निवासी साहिल का ज्ञात हुआ था जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष थी ।
परिजनों की तरफ से गांव के दो नामित आरोपियों सत्यवीर उर्फ भूरे और सिद्धार्थ उर्फ लवली पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया था पुलिस ने अपनी पड़ताल में उक्त दोनों आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद वैधानिक कार्यवाही की गई ।
इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी कुरावली संजय वर्मा ने कहा के परिजनों के द्वारा दो नामजद और खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था । घिरोर पुलिस की अथक प्रयास से उन दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया है।