UP News : शराबी प्रधान पति को लोगों ने धुना

पवन चतुर्वेदी

एटा: जनपद एटा के विकासखंड जैथरा की ग्राम पंचायत धरौली रजबपुर की ग्राम प्रधान संगीता देवी के शराबी प्रधान पति को ग्राम पंचायत के ही एक गांव में महिलाओं से अभद्र टिप्पणी करने के कारण ग्रामीणों ने धुन दिया । इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ग्राम पंचायत धरौली रजबपुर के ग्राम नगला भारा में प्रधान पति रामनरेश शराब पीकर लोगों से गाली गलौज कर रहा था। महिलाओं को देखते ही उन पर अभद्र शर्मनाक टिप्पणियां करने लगा , लोगों ने जब इसको टिप्पणियां करने से रोका तो और भी अधिक आग बबूला हो गया और पुनः महिलाओं पर शर्मनाक अभद्र टिप्पणियां करने लगा , जिसे आहत होकर लोगों ने शराबी प्रधान पति को धुन दिया ।

See also  एस एन की ओ.पी.डी. में शुरू हुई संकल्प जल सेवा, दवा के साथ जल भी है प्राणरक्षक- डॉ.प्रशांत गुप्ता

लोगों ने बताया कि प्रधानपति रामनरेश आपराधिक एवं नटवरलाल प्रवृत्ति का व्यक्ति है और काफी समय से शराब पीकर ऐसे ही व्यवहार करता है, ना महिलाओं का सम्मान करता है और ना बुजुर्गों का।

प्रधानपति रामनरेश पर थाना कोतवाली जैथरा में कई मुकदमे पंजीकृत हैं । अन्य थानों में भी मुकदमे पंजीकृत हैं। जिसकी वजह से पंचायत के लोग इससे खौफ खाते हैं। परिणाम स्वरूप यह उन लोगों को हड़काने से भी नहीं चूकता।

Also Read : नपुंसक पति का फायदा उठाकर जेठ और ससुर करते रहे शारीरिक शोषण

About Author

See also  अमृतवेले गुरु रूप गुरु प्यारी संगत का दर्शन कर हुए निहाल

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.