आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा में जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी और बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान के बीच हुई हाथापाई का मामला तूल पकड़ रहा है। बीडीओ की पत्नी दीपिका सिंह ने डीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दीपिका सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि घटना के बाद से उनका पूरा परिवार दहशत में है। डीएम की कार्यशैली बेहद आपत्तिजनक और दुर्भावनापूर्ण है। वह अपने पद का दुरुपयोग कर किसी भी हद तक कर सकते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि डीएम उनके पति से धन की मांग करते हैं।
इस घटना के बाद जिले के प्रधानों, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों समेत तमाम लोगों में आक्रोश फैलने लगा है। ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम विकास, पंचायत राज समेत तमाम संगठन डीएम के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं।
इस बीच, सीडीओ ने बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान को कार्यमुक्त कर दिया है। देवेंद्र सिंह को बरौली अहीर का नया बीडीओ बनाया गया है। वहीं थाना रकाबगंज पुलिस बीडीओ की तलाश में दबिशें दे रही है। 36 घंटे से अनिरुद्ध सिंह चौहान का मोबाइल बंद है।
पुलिस बैठक में हुई घटना का सीसीटीवी या वीडियो फुटेज तलाश रही है। घटना के दौरान मौजूद अधिकारियों ने भी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।