प्रदीप यादव जैथरा, एटा
गरीबों और जरूरतमंदों की दीपावली को खुशियों से भरने के लिए थाना अध्यक्ष जैथरा रामेंद्र शुक्ला उन लोगों को खुशियां बांट रहे हैं, जिनके पास दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल से होता है। थाना अध्यक्ष की दरियादिली से गरीब निस्सहाय परिवारों के बच्चे काफी उत्साहित दिखे । थाना क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी और काशीराम कॉलोनी में रहने वाले गरीब परिवार पुलिस को इस तरह अपने बीच पाकर उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। कई परिवार यह कहते हुए नहीं थक रहे हैं, कि थाना अध्यक्ष किसी देवदूत की तरह मेरे घर आए ।उन्होंने त्योहारों पर हम लोगों को उपहार देकर दीपावली की खुशियों को और अधिक बढ़ा दिया है ।कई वृद्ध महिला- पुरुषों ने उन्हें अपना स्नेह और आशीष वचन देकर कृतज्ञता प्रकट की।
थाना अध्यक्ष ने बताया त्योहारों के समय समाज के सभी लोगों के बीच परस्पर समानता और भाईचारे का भाव स्थापित करना एकमात्र उद्देश्य है ।इसके लिए सामाजिक सहयोग से निरंतर अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की मदद के लिए यह मेरा छोटा सा प्रयास है।
उपहार और मिष्ठान वितरण करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मुन्नालाल, प्रदीप कुमार , हेडकॉन्स्टेबल गजेंद्र सिंह ,ओपी चौधरी शामिल रहे।
दिवाली पर गरीबों की फिक्र, थाना अध्यक्ष जैथरा ने गरीबों में बांटी मिठाईयां, कपड़े और बच्चों के खिलौने
