गाजियाबाद | क्षेत्राधिकारी कविनगर रितेश से त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना मधुबन बापूधाम पुलिस द्वारा जहां एक तरफ सोसाइटी में साफ सफाई का कार्य करने के बहाने खाली पड़े फ्लैट एवं मकानों से हैंडल, चिटकिनी, कॉपर की केबल आदि की चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली मेरठ रास्ते पर निर्माणाधीन रैपिड रेल के निर्माण कार्य में प्रयुक्त लोहे के सामान की चोरी करने वाले तीन अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है जिनके पास से घटना में प्रयुक्त की जाने वाली एक ऑटो भी बरामद हुई है | दोनों घटनाओं में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से अवैध तमंचा भी बरामद किए गए हैं |
आपको बताते चलें क्षेत्राधिकारी कवि नगर का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही रितेश त्रिपाठी एक्शन मोड में हैं | जहां एक तरफ रितेश त्रिपाठी ने अपने क्षेत्र अंतर्गत पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर करने के साथ रात्रि गश्त को बढ़ाने पर फोकस किया है वहीं दूसरी तरफ चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के साथ पूर्व की घटनाओं के खुलासों पर भी जोर दिया जा रहा है | पदभार ग्रहण करने के बाद से अभी तक लगभग आधा दर्जन से ज्यादा पुराने मामलों का खुलासा रितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया है |