Agra किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव मंगूरा का अपराधी सुमित उर्फ मुनिया, अभी तक क्षेत्र में बेखौफ घूम रहा है। गांव के संदीप पुत्र घूरेलाल द्वारा उसके खिलाफ विगत में पुलिस कमिश्नर से लेकर थाने पर कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में अभी तक थाना अछनेरा पुलिस द्वारा सक्रियता नहीं दिखाई गई है।
संदीप द्वारा डीसीपी सोनम कुमार को पुनः शिकायत देकर मुनिया और उसके दबंग भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। संदीप ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है।संदीप के मुताबिक मुनिया, विगत में गंभीर आपराधिक मामलों में नामजद रहा है।
थाना अछनेरा और भरतपुर में उसके खिलाफ लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। मुनिया, गुंडा एक्ट का अपराधी घोषित हो चुका है। इसके बावजूद मुनिया के हौसले बुलंद बने हुए हैं। मुनिया का धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका हैं। वहीं डीसीपी द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी अछनेरा को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, थाना पुलिस ने भी मुनिया के खिलाफ विगत के मामलों की कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है। उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों की समीक्षा की जा रही है।