नए साल पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, एसएसपी ने श्रद्धालुओं को हाथ जोड़कर कहा राधे राधे

दीपक शर्मा,अग्रभारत

वृंदावन। श्री धर्म नगरी वृंदावन में नए साल के पहले दिन आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अपने आराध्य के एक झलक पाने के लिए हजारों भक्त भोर से मंदिरों के बाहर जमा हो गए। विश्व प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर में प्रवेश कर रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन ने चाक चौबंद इंतजाम किए। मथुरा डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय स्वयं प्रत्येक प्वाइंट पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते देखे गए।

2023 नए साल के पहले दिन ठाकुरजी के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ वृंदावन में उमड़ रही है। नये साल पर अपने अराध्य के दर्शनों के लिए 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

See also  यूपी में 24 घण्टे में मिले कोरोना के चार नए केस

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रसिद्ध श्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शनों के लिए सुबह तीन बजे से भक्तों की भीड़ लाइनों में लगी दिखाई दी। मंदिर के पट खुलते ही जत्थे के जत्थे बिहारी लाल की जय जयकार करते हुए मंदिर में प्रवेश करने लगे। डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय सुबह से व्यवस्थाओं का जायजा लेने में जुटे रहे। वहीं पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे से प्रत्येक श्रद्धालु पर नजर रखी गई। एसएसपी लगातार कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मी से हालात का जायजा लेते दिखाई दिए।

About Author

See also  विरक्त व भजनानंदी संत थे श्रीमहंत रामबली दास महाराज : महामंडलेश्वर गोपीकृष्ण दास

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.