धागा फैक्ट्री में चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार

मथुरा। फैक्ट्री से धागों के बंडल की चोरी करने के पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बंद पड़ी पशुपति फैक्ट्री से धागों के बंडल की चोरी करने वाले एक गिरोह के हरदेव पुत्र नेकपाल सिंह व कल्लू पुत्र शीशपाल निवासीगण ग्राम असदरमई थाना उसावा जनपद बदायूं, राजू पुत्र छोटेलाल निवासी मौन थाना महाराजगंज जिला रायबरेली, फतेह सिंह पुत्र आराम सिंह निवासी ग्राम हजारा थाना उसावा, जिला बदायूं, मुकेश पुत्र विश्वनाथ निवासी मौन थाना महाराजगंज जिला रायबरेली को चोरी गये धागों के बंडलों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया। धारा 414 आईपीसी में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

See also  मथुरा: कूटू की पकोड़ी खाकर वृंदावन, राॅल में बिगडी लोगों की तबीयत

About Author

See also  Mathura News : भाजपा सरकार में न रोजगार, न आरक्षण की गारंटीः रामगोपाल

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.