पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या, बचाने आए बेटे पर भी किया हमला, बेटा हुआ घायल

दीपक शर्मा,अग्रभारत

मथुरा। थाना बलदेव के गांव अवैरनी मंे आपसी झगडे में पति ने 45 वर्षीय पत्नी की कुल्हाडी से ताबडतोड प्रहार कर हत्या कर दी। मां को बचाने आए 10 साल के बेटे को भी प्रहार कर घायल कर दिया। बेटे का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था। मृतक के दूसरे बेटे राजू ने बताया कि हम लोग अपने कमरे में सो रहे थे, छोटा भाई चिल्लाया तब हम लोग बाहर आए पापा के हाथ में कुल्हाड़ी लगी हुई थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुट गए और चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर थाना बलदेव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि 45 वर्षीय निहाल देवी की उसके पति जंगलिया ने हत्या कर दी है। निहाल देवी एक दिन पहले ही हाथरस से आई थी। यहां वह अपने बेटे के साथ रहती है।

See also  मथुरा में फर्जी IPS से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

पति पत्नी में काफी लंबे समय से पारिवारिक कलह चल रहा था। जिसने रात्रि के समय इस घटना का रूप ले लिया, पति जंगलिया ने रात्रि के समय अपनी पत्नी निहाल देवी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि बलदेव क्षेत्र के अवैरनी गांव में एक महिला की उसके पति के द्वारा हत्या कर दी गई है। मुकदाम दर्ज कर तत्काल विधिक कार्यवाही की गई है। यह सुनने में आया है कि पति पत्नी में पारिवारिक कलह थी।

About Author

See also  निकाय चुनावः राजनीतिक पार्टियों के एजेंडे में बाल अधिकार जैसे मुद्दे न होना दुखद

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.