25 लाख की लूट में शामिल बदमाशों से पुलिस की मुठभेड

-पुलिस की गोली लगने बदमाश घायल, अब तक चार की हुई गिरफ्तारी
-नौ करोड़ लूट में शामिल रहे राहुल भी चढा पुलिस के हत्थे

मथुरा। 25 लाख की लूट में शामिल दो दो और बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है। इससे दो दिन पहले पुलिस ने इसी घटना से संबंधित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में राहुल भी शामिल है जिसका नाम नौ करोड़ के मोबाइलों की लूट में भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। कंटेरन में लदे 128 फ्रिज की लूट से संबंधित घटना मुकदमा धारा 342, 395,411 आईपीसी में दर्ज हुआ था। अभियुक्त राहुल पुत्र तैयब निवासी ग्राम बिसंबरा थाना शेरगढ़ मथुरा व सलमान उर्फ छोटू उर्फ कंजा पुत्र दीन मोहम्मद निवासी ग्राम नूरु का नगला थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा से पुलिस की नंदगांव रोड से गोपाल बाग की ओर उस समय हुई जब बदमाश बाइक से कहीं जा हरे थे। मुठभेड़ रात के करीब एक बजे हुई। सलमान उर्फ छोटू उर्फ कंजा पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ है। प्राथमिक उपचार के लिए उसे सीएससी कोसीकला पर भर्ती कराया गया है। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पकड़े गये शातिरों में कंजा विगत दिनों हाईवे से फ्रिज से लदा कंटेनर लूट में वांछित चल रहा था। पुलिस ने मौके से बाइक, तमंचा,कारतूस बरामद किया है।

See also  वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध, पाउच में पैक कर दर्शन की अनुमति

About Author

See also  छटीकरा:- शॉर्ट-सर्किट से किराना दुकान में लगी आग, 50 से 60 लाख रुपए का सामान जलकर खाक

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.