’सड़क सुरक्षा ही जीवन सुरक्षा है’-यातायात माह के अंतिम दिन चलाया जागरूकता अभियान

मथुरा। यातायात माह के अंतिम दिन यातायात पुलिस ने जगह जगह लोगों को जागरूक किया। सूक्ति देवी झुनझुनवाला अग्रवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय वृंदावन में जोन प्रभारी वृंदावन यातायात उपनिरीक्षक रवि भूषण शर्मा ने यातायात टीम के साथ अटल्ला चैराहे पर नुक्कड़ नाटक से यातायात के नियमों के संबंध में जागरूक किया। यह संदेश दिया गया कि अगर आप दो पहिया वाहन चलाएं तो हेलमेट का प्रयोग करें। अगर आप चार पहिया वाहन चलाएं तो सीट बेल्ट धारण करें।

सभी जनमानस को स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा अपने स्कूल प्रबंधन स्टाफ के साथ बहुत सुंदर प्रेजेंटेशन किया गया। आईओसी कॉलेज टीम द्वारा विद्यापीठ चैराहा व प्रेम मंदिर तिराहा पर नुक्कड़ नाटक का बहुत सुंदर यातायात जागरूकता के संबंध में प्रेजेंटेशन छात्र छात्राओं द्वारा कराकर आम जनमानस को जागरूक किया गया। मंगलवार को यातायात नियमों के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया। निरीक्षक यातायात शौर्य कुमार ने कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ रैली निकालकर यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी। जिसमें निरीक्षक यातायात शौर्य कुमार उप निरीक्षक यातायात श्री अश्वनी तथा मोतीलाल मुख्य आरक्षी सरजेस आरक्षी राघवेंद्र आरक्षी रंजीत आरक्षी प्रमोद कॉलेज के टीचर सम्मिलित रहे।

See also  आनंदम धाम पीठाधीश्वर ऋतेश्वर महाराज "ब्रज विभूति सम्मान" से अलंकृत

About Author

See also  फर्जी शिक्षक बनकर लाखों का वेतन डकार गया अब्दुल रज्जाक

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.