30 जून को बेलगांव में पूणे बेंगलुरु हाईवे पर हुई थी घटना
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने छह दबोचे, दो को लगी गोली
मथुरा। 30 जून को कर्नाटक के बेलगांव में पुणे बेंगलुरु हाईवे पर हुई डकैती की घटना में वांछित चल रहे छह आरोपितों को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपितों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। एसएसपी मथुरा शैलेश पांडेय ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रामताल रोड से देवी आटस बम्बा रोड पर थाना क्षेत्र जैत में एक बिना नम्बर की इनोवा गाडी में बदमाश हैं। इस पर पुलिस ने कार्यवाही की। मुठभेड़ के बाद छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। हीरानाथ पुत्र भियानाथ निवासी ग्राम कालू थाना कालू जिला बीकानेर राजस्थान (घायल), रवि उर्फ रविन्द्र पुत्र राधेश्याम निवासी गोपाल नगर थाना हाइवे जिला मथुरा (घायल), लक्ष्मणनाथ पुत्र ईश्वरनाथ निवासी वीनादेसर थाना राजलदेशर जिला जिला चुरू राजस्थान तथा राहुल पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम कमई थाना बरसाना जिला मथुरा, रंजीत पुत्र राधेश्याम को रामताल रोड से देवी आटस बम्बा रोड पर थाना क्षेत्र जैंत से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से डकैती से संबंधित 10 लाख पैंतीस हजार रुपये, चार तमंचा, सात खोखा कारतूस, नौ जिंदा कारतूस, डकैती में प्रयुक्त एक इनोवा क्रिस्टा कार बरामद हुई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार थाना जैंत, एसओजी प्रभारी राकेश कुमार, एसआई राकेश कुमार थाना जैंत आदि थे।