एसओजी व कोसीकलां पुलिस टीम ने युवती की हत्या करने वाला अपराधी तमंचा के साथ दबोचा

दीपक शर्मा,अग्रभारत

मथुरा। थाना कोसीकलां पुलिस व एसओजी टीम ने एक युवती को बहला-फुसलाकर भगाकर हत्या करने वाले नेत्रपाल उर्फ नेती को तमंचा के साथ किया गिरफ्तार। थाना कोसीकलां प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि। वांछित 25000 हजार रुपए का इनामी नेत्रपाल उर्फ नेती पुत्र प्रेमचंद निवासी ग्राम अड़ींग थाना गोवर्धन मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष को शनि देव मंदिर जाने के लिए नंदगांव पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोरबरामद हुआ।

घटना का विवरण-महाराज सिंह पुत्र सुम्मेरा सिंह निवासी ऐचैरा थाना नदबई जिला भरतपुर राजस्थान के दोनों लड़कों की शादी ग्राम अडींग थाना गोवर्धन जिला मथुरा के रहने वाले प्रेमचंद्र की पुत्रियों रेनू व रीना के साथ हुई थी प्रेमचंद का छोटा लड़का नेत्रपाल उर्फ नेती, महाराज सिंह की पुत्री को घर से बहला-फुसलाकर भगा ले गया तथा उसकी हत्या कर उसके शव को थाना क्षेत्र कोसीकलां में फेंक दिया था।

See also  जब मृत गाय को नगर पंचायत कार्यालय ले आई पद्मश्री ब्रुनिंग फेड्रिक!

About Author

See also  Firozabad Crime: फ्लिपकार्ट का माल चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.