चोरों ने पीतल की मूर्ति ,घंटा एवं घड़ावर किए चोरी
ब्यूरो, अग्रभारत
छटीकरा। थाना जैत क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां पुलिस के लिए सर का दर्द बन गई हैं। बेख़ौफ चोर आए दिन कहीं न कहीं चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहें हैं। चोर मंदिर,देवालय के अलावा सरकारी कार्यालयों को अपना निशाना बना रहें हैं।
ऊर्जा मंत्री के दौरे से मचा रहा अधिकारियों में हड़कंप
Mainpuri News: सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
चोरी के समान के साथ चोर को पुलिस ने पकड़ा
सोमवार की रात चोरों ने चौमुहां के दो मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। विश्व प्रसिद्ध बृह्मा जी मंदिर के अलावा जाटव मोहल्ला के संत कबीरदास मंदिर में पीतल का घन्टा और मूर्तियों को चुरा लिया। सुबह मंदिर में पूजा करने गए पुजारी को मंदिर में चोरी होने की जानकारी होने पर जैत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुचें थानाध्यक्ष अरुण ने कहा कि चोरी का जल्द खुलासा करने का ग्रमीणों को आश्वासन दिया है।
बृह्मा जी मंदिर के महंत धनीराम दास ने बताया कि वह मंदिर से घन्टा और घड़ावल चोरी हो गए है। चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वही चोर जाटव मोहल्ला स्थित सन्त कबीरदास मंदिर से पीतल की मूर्ति और घन्टा चुराकर ले गए। जैत पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों मंदिरों पर हुई चोरी का जल्द खुलासा कर चोरों को गिरफतार किया जाएगा।