यातायात माहः स्कूल से लेकर सडक तक दे रहे नियमों की जानकारी- मंडी चैराहे पर वाहन चालकों को दी संकेतों की जानकारी

मथुरा। यातायात माह के तहत सडक से लेकर स्कूल तक यातायात नियमों का पाठ पढाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक यातायात देवेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक यातायात शौर्य कुमार ने मंडी चैराहे पर वाहन चालकों को यातायात पुलिस के द्वारा दिए जाने वाले संकेतो की जानकारी दी।

टीएसआई रवि भूषण शर्मा ने कस्बा वृन्दावन के एम.बी.डी. स्कूल, छटीकरा में स्कूल के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी और सभी बच्चों ने भविष्य में दो पहिया वाहन पर हमेशा हेलमेट व चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने की शपथ ली। प्रभारी प्रवर्तन की कार्यवाही के अंतर्गत जनपद पुलिस ने सोमवार को कुल 1677 चालान कर 19500 रूपये की धनराशि बसूल की गई।

See also  महाराणा प्रताप जयंती पर मथुरा में उपद्रव, 50 से अधिक पर केस दर्ज

About Author

See also  कांग्रेस नेता गिरफ्तार- जेल भेजा, चौथ वसूली और लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारने का है आरोप

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.