चुन्नी से गला घोंटकर की सिकंदर की हत्या हुई थी
अग्रभारत
मथुरा। पुलिस ने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या के आरोप में पत्नी को प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना के सम्बन्ध में थाना गोविंद नगर थाने में प्रहलाद सैनी पुत्र मोहन सैनी निवासी लक्ष्मी नगर बिरला मंदिर थाना गोविन्द नगर मथुरा द्वारा अपने भाई मृतक सिकन्दर उर्फ हीरा पुत्र मोहन सैनी निवासी लक्ष्मीनगर, बिरला मंदिर थाना गोविंद नगर की तीन मई को गला घोंटकर हत्या करने के सम्बंध में गौरव उर्फ डेविड सैनी पुत्र पप्पू सैनी निवासी लक्ष्मी नगर बिरला मंदिर थाना गोविंद नगर मथुरा व अभियुक्ता (मृतक की पत्नि) के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे हत्यारे प्रेमी गौरव उर्फ डेविड सैनी व मृतक की पत्नी को सोमवार को पीएमवी कॉलेज के पास हनुमान मंदिर बिरला मंदिर मथुरा वृंदावन रोड से गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना गोविंद नगर ललित भाटी के मुताबिक मृतक सिकन्दर अपनी पत्नी व अपने छह वर्षीय पुत्र के साथ गौरव सैनी उर्फ डेविड पुत्र पप्पू सैनी के घर लक्ष्मी नगर बिरला मंदिर पर किराये पर रह रहा था। गौरव मकान का किराया लेने आता जाता था। इसी बीच मृतक की पत्नी के सम्बन्ध गौरव सैनी से हो गये थे। सिकन्दर उर्फ हीरा सैनी को यह बात पता चल गयी थी। उसने अपनी पत्नी को गौरव सैनी से मिलने को मना किया था। गौरव से घर पर आने को मना किया था। सिकन्दर गौरव के प्यार के बीच बाधा बन चुका था। तीन मई की रात्रि को मौका पाकर डेविड सैनी ने प्रेमिका के साथ मिलकर सिकन्दर की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी