मैनपुरी कुरावली थाना क्षेत्र के रहने वाली ग्राम राजलपुर की रहने वाली बीना देवी पत्नी सत्येंद्र पाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे पति का नाम सत्येंद्र पाल सिंह है उन्होंने कक्षा 9, पास है अक्सर बाहर रहते थे और इसी का फायदा उठाकर के पति सत्येंद्र पाल सिंह पुत्र भगवत सिंह के नाम से उपयुक्त अभियुक्त प्रताप सिंह ने हाई स्कूल की मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट बनकर बीएसएफ सीमा सुरक्षा बल 26 बटालियन में नौकरी कर ली और सूबेदार के पद से रिटायर्ड हो गए उपयुक्त अभियुक्त प्रताप सिंह ने अपने सर्विस बुक में अपने पति-पत्नी का नाम शीला देवी दर्ज कराया है जो सही है प्रताप सिंह द्वारा पारिवारिक रजिस्टर में सदस्यों के नाम का भी फेरबदल किया गया है और फर्जी पारिवारिक रजिस्टर में पति का नाम बबलू लिख दिया जो गलत है और उपयुक्त नाम का फायदा उठाकर पति के नाम पर दर्ज खेती की जमीन को भी फर्जी तौर पर षड्यंत्र के तहत भेज देने की साजिश रच रहा है तथा बैंकों से फर्जी सत्येंद्र पाल सिंह बनकर मेरे पति के नाम दर्ज भूमि पर लोन भी लेने का प्रयास कर रहा है जब मेरे पति उपयुक्त अपनी समस्त भूमि स्थित ग्राम सोनई परगना मैनपुरी तहसील कुरावली जिला मैनपुरी की जुताई बोआई करने के लिए दिनांक 31, 8 ,2019 को समय 12:00 बजे गए तो समय लगभग 2:00 बजे उपयुक्त अभियुक्त अपने हाथों में नाजायज हथियार लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे पति को घेर लिया और बोले तेरे घर पर तो हमने कब्ज़ा कर लिया है अब खेत पर भी हमारा कब्जा है अगर दोबारा इस खेत के आसपास दिखाई दिया तो तेरे टुकड़े-टुकड़े कर देंगे मेरे विरोध करने पर शीला देवी पत्नी प्रताप सिंह मेरी गर्दन में डराती फंसाकर खेत से बाहर कर दिया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया मैं अपनी जान बचाकर चली आई और दिनांक 4, 9 ,2019 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को एक प्रार्थना पत्र दिया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण मैंने ने दिनांक 30, 1, 2020 को समय लगभग 7:00 बजे उपरोक्त अभियुक्त द्वारा मेरे घर पर गाली देने लगी जब मैने ने विरोध किया तो उपयुक्त लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे और स्वयं ही 100 नंबर डायल करके पुलिस को बुला लिया हमारे पति को पकड़ कर थाने ले गए पुलिस के जाने के बाद उपयुक्त प्रताप मुझे गिरकर लाठी डंडों से मारा पीटा शूरू कर दिया जिससे मेरे काफी गंभीर चोटे आई तथा हमारे साथ हमारे जेट प्रताप सिंह ने हमारे साथ छेड़खानी की जिसको मैं उजागर नहीं कर सकती हूं उपयुक्त घटना के बाद प्राथमिक द्वारा उसी दिन श्रीमान थाना अध्यक्ष कोतवाली कुरावली को प्रार्थना पत्र दिया परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उपयुक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कानून कारवाई की जाए