बाबा इंटरनेशनल स्कूल में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता

खेल से होता है शारीरिक और मानसिक विकास – यतेंद्र जैन

घिरोर,

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें मुख्य अतिथि यतींद्र कुमार जैन ने दीप प्रज्वलन कर और एक गेंद खेलकर का प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । उसके बाद चारों टीम गुरु राइडर्स, हिन्द वारियर्स, ए एन पेन्थर्स, भज्जी वारियर्स के खिलाडियों से हाथ मिलाकर जीत के लिए शुभकामनाएं दीं और सभी खिलाडियों से खेल भावना बनाये रखने का संदेश दिया। टूर्नामेंट का पहला मैच गुरु राइडर्स और ए एन पेन्थर्स के बीच खेला गया जिसमें अनिरुद्ध यादव ने आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए पहले बल्लेबाजी में 47 रनों का अपनी टीम के लिए योगदान दिया उसके बाद 5 विकेट लेकर विरोधी टीम को 93 पर आउट कर दिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरु राइडर्स ने 15 ओवर में 134 रन का स्कोर बनाया । जिसमें सर्वाधिक अनिरुद्ध यादव ने 47 रन बनाया। जिसके जबाब में ए एन पेन्थर्स सिर्फ 10 ओवर में 93 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। पहले मैच गुरु राइडर्स ने 44 रन से जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया।

See also  ईशान कॉलेज में साइबर सिक्योरिटी पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन

इस अवसर पर भाजपा नेत्री उर्मिला चौहान , स्कूल के संरक्षक राम अवतार यादव , डायरेक्टर आर पी सिंह चौहान , प्रधानाचार्य बी डी आर्य , प्रबंधक गुरु दयाल यादव , सह प्रबंधिका श्रीमती सावित्री यादव , विद्यालय के अध्यापकगण , बच्चे उपस्थित रहें। अंपायर उत्तम कुमार यू.पी.ए. जिला जालौन, अजीत कुमार एकलव्य क्रिकेट अकादमी शिकोहाबाद ने की तो वहीं स्कोरिंग स्कूल के खेल प्रशिक्षक अमित कुमार और कमेंट्री का काम स्कूल के अकाउंटेंट सोनू यादव ने संभाला।

About Author

See also  विधायक चौधरी बाबूलाल के भागीरथ प्रयास लाये रंग

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.