निर्वाचन पुनरीक्षण के संबंध में तहसील सभागार में एसडीएम ने की बैठक

घिरोर,तहसील सभागार में एसडीएम व तहसीलदार और खंड शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में निर्वाचन पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में व वर्तमान में चल रहे विशेष अभियान के सम्बंध में बीएलओ की बैठक हुई आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई वहीं एसडीएम ने कहा अधिक से अधिक 18 से 19 वर्षीय युवाओं का नाम मतदाता सूची में नाम जोड़े मतदाता सूची में गलत फोटो दोहरीकरण नाम एवं गलत नाम ही सही करना है वहीं नया नाम जोड़ने हटाने एवं त्रुटि सुधार को लेकर निर्देशित किया गया निर्वाचन विभाग ने 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों से अपील की है कि वह अपना नाम मतदाता सूची में देखें। यदि किसी का नाम छूटा है तो तत्काल मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फाॅर्म-6 भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं। निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें। किसी भी त्रुटि में संशोधन के लिए फाॅर्म-8 भर सकते हैं। इस मौके पर बीएलओ,सुपरवाइजर, लेखपाल आदि मौजूद रहे ।

See also  कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्या के कुशल प्रबंधन ने झांसी में दिलाई बड़ी जीत

About Author

See also  कीचड़ युक्त सड़क से ग्रामीणों का निकलना मुस्किल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.