घिरोर,
कस्बे में निकाली गई माता रानी की शोभायात्रा नहर घाट होते हुए मंदिर पर संपन्न हुई।
आपको बताते चलें कस्बा घिरोर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि आरंभ से एक दिन पूर्व सोमवार को दुर्गा मूर्ति की शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे के मैन चौराहे से होती हुई नहर घाट पर पहुंची और वापस नाहिली रोड स्थित गमा देवी मंदिर पर संपन्न हुई। माता मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष मुकेश राजपूत ने बताया कि मंदिर के निर्माण के बाद से लगातार वर्ष के दोनों नवरात्रों में शोभायात्रा निकाली जाती है जिसमें हर वर्ष मिट्टी की नई मूर्ति लाई जाती है जिसको नहर पर ले जाकर शुद्धिकरण करने के पश्चात नगर भ्रमण कराते हुए 9 दिन के लिए मंदिर पर विराजित किया जाता है।
गमा देवी मंदिर पर नवदुर्गों में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं और लोगों की मनोकामना पूर्ण होती हैं। मंदिर में रखी प्राचीन गमा देवी की मूर्ति सैकड़ो वर्ष पुरानी है जबकि मंदिर का नवनिर्माण करीब 20 वर्ष पूर्व हुआ है ।इस अवसर पर पंडित जयदेव दीक्षित, चेयरमैन यतेंद्र कुमार जैन , मुकेश राजपूत, छोटू पंडित, नीरज शाक्य , रजनेश बघेल, संजय गुप्ता, अखिलेश पंडित , अमित वर्मा , विकास पाठक,
भूरे शर्मा , सचिन वर्मा , महाराज सिंह , ब्रजेश शाक्य, अजय शर्मा , सोम राजपूत आदि सैकड़ों की संख्या माताएं – बहनें भी मौजूद रहीं । थाना प्रभारी और कस्बा इंचार्ज महेंद्र प्रताप सिंह ने फोर्स के साथ मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था संभाले रखी।