मंदिर की दानपेटी की चाबी ना देने पर युवक ने महंत पर किया जानलेवा हमला

शिवम गर्ग,

घिरोर-आश्रम पर निवास कर रहे महंत को सोते समय युवक ने आश्रम की बाउंड्रीवॉल कूद कर दबोच लिया। मंहत से युवक ने चाबी मांगी न देने पर महंत पर ईटो से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने बचाया। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिऐ अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले आई।
क्षेत्र के फूलेल बाबा आश्रम नगला रघी शाहजहांपुर स्थित महंत विजय स्वरूप लगभग 8 वर्ष से आश्रम में रहकर देखभाल कर रहे हैं। महंत का आरोप है कि मंगलवार की रात्रि के लगभग 2 बजे ओय निवासी रोहित कुमार बाउंड्रीवॉल कूदकर आश्रम के अंदर घुसकर सौ रहे मंहत को दबोच लिया। उसके बाद मंहत विजय स्वरूप से युवक ने आश्रम स्थिति चढ़ौनी वाले मंदिर की गुल्लक की चाबी मांगी तो महंत ने चाबी नहीं दी । उसके बाद में आरोपी युवक ने लाठी ठंडा,ईटो से जानलेवा हमला कर पास रखे तखत को भी तोड़ दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। जिसके बाद मंहत को बचाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरप्पतार कर लिया। वही घायल मंहत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही महंत विजय स्वरुप का कहना हैं कि युवक सुबह दौड़ लगाने अक्सर आता था । दो दिन पहले भी आया था। उस समय भी तिजौरी की चाबी मांगी थी। नही दी तो उसके एक दिन वाद पैर छूने के लिऐ आया था लेकिन छूने नही दिए।

See also  अपाचे से लूट करने वाला लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ा

वही ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी युवक ने पुलिस के साथ भी गाली गलौज कर अभद्रता की है। वही उसके पास अगर कोई तमंचा आदि होता तो वह अनहोनी भी कर सकता था। वही कुछ लोगो का कहना है। कि नौकरी की तैयारी कर रहा है। कुछ दिनों से उसकी दिमांगी हालत खराब हो गई है। जिसका उपचार भी चल रहा है।

फोटो – फुलेल आश्रम स्थिति मंहत को देखते ग्रामीण

About Author

See also  थाना घिरोर पुलिस ने एक बांछित बारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.