अंबेडकरनगर | दिनांक 13 मार्च को अग्र भारत समाचार पत्र ने जिले के कटेहरी ब्लाक के पीछे जमीन से मात्र कुछ मीटर की ऊंचाई पर संचालित हो रहे 11000 वोल्टेज की लाइन के बारे में आवाज उठाई थी | ट्विटर पर संबंधित खबर की कटिंग को प्रकाशित करने के बाद प्रदेश स्तर के विद्युत विभाग के शीर्षस्थ अधिकारियों द्वारा समस्या के निदान के लिए जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था | लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी जिले के अधिकारियों ने समस्या के निदान के लिए कोई कदम नहीं उठाया है | आपको बताते चलें कटेहरी ब्लॉक के पीछे स्थित मालती मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज से 11000 वोल्टेज की लाइन से एक कनेक्शन मुख्य मार्ग तक गया है | जिसके बीच में कृषि भूमि एवं कई सारे आवासीय भवन आते हैं | इसके अतिरिक्त प्रतिदिन इसी मार्ग से हजारों की संख्या में छात्र विद्यालय आते हैं | इसके अतिरिक्त इस समय कृषि से संबंधित गतिविधियों भी तेजी पर हैं | ऐसे समय में यदि कोई अनहोनी होती है तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा ? अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि कोई अनहोनी होने पर मामले की लीपापोती की जाती है और उसके कुछ महीने तक संबंधित विभाग सजग रहता है, लेकिन समय बीतने के साथ इन्हीं अधिकारियों का व्यवहार फिर से पुराना जैसा ही हो जाता है | आवश्यकता है कि इस प्रकार के गंभीर मामलों को हल्के में लेकर लंबे समय तक टालने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए | जिससे भविष्य में इस प्रकार के मामलों की पुनरावृति ना हो सके |