आगरा। कस्बा खेरागढ़ में अवैध रूप से संचालित अंशुल पैथोलॉजी के खिलाफ अप्रैल माह में शिकायत दर्ज हुई थी। शिकायत में अंशुल पैथोलॉजी को सील कर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी।
बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग, अंशुल पैथोलॉजी पर लगातार मेहरबान बना हुआ है। खेरागढ़ सीएचसी अधीक्षक के कथित संरक्षण में अंशुल पैथोलॉजी को अभयदान मिला हुआ है। शिकायतकर्ता द्वारा अंशुल पैथोलॉजी के खिलाफ गंभीर तथ्यों का उल्लेख करने के बावजूद विभागीय अधिकारी कार्रवाई के नाम पर कन्नी काट रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीएमओ को इस मामले में अनेकों बार कार्रवाई के लिए अवगत कराया गया है लेकिन आज तक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। इसका फायदा संचालक जमकर उठाया जा रहा है। खेरागढ़ क्षेत्र में मरीजों को जांच के नाम पर लूटा जा रहा है। फर्जी जांचें थमाई जा रही है। पैथोलॉजी पर अधिकृत चिकित्सक नहीं होने के बावजूद मरीजों को फर्जी दस्तखत कर रिपोर्ट थमाई जा रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि कार्रवाई नहीं होने पर शीघ्र ही मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री को कार्रवाई हेतु अवगत कराया जाए।
