पुलिस ने 3 परिवारों में खुशियां लौटाई

Sumit Garg
1 Min Read

जिला संवाददाता नरेंद्र वशिष्ठ अग्रभारत
फिरोजाबाद। ज़िन्दगी में सब कुछ आसान लगने लगता है जब हमारा परिवार हमारे पास होता है । इसी को सार्थक करते हुए महिला प्रभारी प्रियंका श्रीवास्तव ने 3 परिवारों की खोई खुशियाँ लौटाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी ने 3 परिवारों के लम्बे समय से चल रहे विवाद को खत्म कराया। उनका सुलहनामा कराया।
विवाद के कारण समस्त परिवार विघटन की तरफ जा रहे थे। वह लोग अलग अलग रह रहे थे । महिला थानाध्यक्ष ने तीनों परिवारों को दोनों पक्षों को बुलाकर वाद विवाद को समझाकर दोनों पक्षों की उपस्थिति में खत्म कराया। ग दोंनों पक्षों ने पुलिस का आभार प्रकट किया गया ।
महिला थानाध्यक्ष ने आकांक्षा पालीवाल व अनुराग शर्मा निवासी श्रीनगर थाना उत्तर नीरज और लक्ष्मण सिंह निवासी नगला रते थाना एका तथा पूनम देवी व अशोक कुमार निवासी नगला तुरकिया थाना मक्खनपुर के मध्य सुलहनामा कराया।

See also  अखिल भारतीय किसान यूनियन ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चकबंदी, खाद बीज बिजली पानी की आवाज उठाई
See also  अखिल भारतीय किसान यूनियन ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चकबंदी, खाद बीज बिजली पानी की आवाज उठाई
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment