दीपक शर्मा
अग्रभारत
छटीकरा। थाना बरसाना पुलिस ने 15 हजार के इनामी अंतर्राज्यीय वाहन चोर को चोरी के ट्रक व तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। थाना बरसाना पुलिस प्रभारी ने बताया कि। शकील पुत्र साहबुद्दीन उर्फ साहबदीन निवासी खडखडी थाना ताबडू जिला नूह मेवात हरियाणा उम्र 23 वर्ष को बरसाना कोसी बॉर्डर पर पुराने क्रैशर के सामने चौकी क्षेत्र नंदगांव से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक बंद बॉडी का ट्रक, कटा हुआ डंपर का सामान, एक अदद तमंचा 315 बोर दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।