अग्रभारत
दीपक शर्मा
छटीकरा। थाना कोसीकलां पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को चोरी की 14 मोटरसाइकिल, एक मास्टर चाबी, अवैध असलहा, दो तमंचा, चार जिन्दा व दो खोखा कारतूस, चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ के आधार पर पुलिस का मानना है कि कृष्णपाल पुत्र ओमवीर सिंह निवासी ग्राम नागर थाना अछनेराए आगरा, ओमवीर उर्फ सचिन पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम तारापुर थाना इग्लास अलीगढ, श्याम सुन्दर उर्फ लाला पुत्र अमरचन्द निवासी हुलवाना थाना कोसीकला जनपद मथुरा, अंकूर उर्फ अंकूल पुत्र तुलाराम निवासी करमन थाना होडल जिला पलवल हरियाणा वाहन चोर हैं। ये थाना क्षेत्र कोसीकलां के ग्राम खरौट को जाने वाले रास्ते पर पडने वाली आगरा कैनाल व सहार बम्बे के बीच में मोटरसाइकिल को किसी अन्य वाहन में लादकर मेवात क्षेत्र में ले जाने की फिराक में खडे थे। हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश की सीमा से लगने वाले क्षेत्र में अलग अलग फैलाकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। जब हमारे पास 15 से 20 गाङियां हो जाती हैं फिर उन चोरी की गाङियों को हरियाणा व राजस्थान मे ले जाकर बेच देते हैं एवं गाङियों के बेचने से जो रूपया मिलता है उसे हम लोग आपस मे बांट लेते हैं तथा उसके बाद रूपये खत्म हो जाने पर हम लोग फिर गाङियां चोरी करने लगते हैं हम लोग अब तक हरियाणा एराजस्थान व मथुरा जिले से कुल मिलाकर करीब 150 मोटरसाइकिल चोरी कर बेच चुके हैं। पुलिस अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे मे अन्य राज्यों के थानों से जानकारी प्राप्त कर रही है।