58 ग्राम प्रधान और सचिव को मिला पंचायत रत्न पुरस्कार

Dharmender Singh Malik
5 Min Read

मथुरा. जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा ने किया सम्मानित

बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में जनपद के समस्त ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव की कार्यशाला आयोजित हुई।
कार्यशाला में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने प्रधान और सचिव से संवाद के दौरान कहा कि आपको ग्राम पंचायत की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है एक उन्नत सोच के साथ समावेशी तरीके से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने से गांव के सभी बच्चे, बुजुर्ग ,महिलाओं तक विकास को पहुंचाया जा सकता है।
गांव की दशा बदलने का ईश्वरीय सौभाग्य मिला है सभी ग्राम प्रधान को। इसे अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझे। ग्राम पंचायत की कार्य योजना बनाते समय गांव के सभी वर्गों की भागीदारी हो, योजना में गांव का कोई हिस्सा ना छूटने पाए ।
सचिव और प्रधान परस्पर सहयोग से गांव के विकास की रूपरेखा सुदृढ़ कर सकते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा ने कहा कि।
यदि राष्ट्र सेवा करना है तो सर्वप्रथम गांव के विकास में अपना योगदान दें गांव के विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव है मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र को विकसित करने से पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा ।
अतः शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है।

See also  दो गांजा तस्कर को 2 किलो 215 ग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़ा

जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने कहा कि। ग्राम पंचायतें अपनी आय अर्जन पर विशेष ध्यान दें ।
गांव में साफ सफाई की व्यवस्था, प्लास्टिक मुक्त गांव बनाना ,बाजारों का विकास करना, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि पर जोर दिया जाए ।

- Advertisement -

बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित विकास कार्यों के उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला के अंतर्गत प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प, आंगनवाड़ी केंद्र विकास पर जोर दिया गया। उसके साथ कई एजेंडों पर चर्चा की गई, जिसमें ग्राम सचिवालय सुसज्जीकरण, पंचायत सहायक , केयरटेकर को मानदेय का भुगतान, ग्राम सचिवालय का प्रयोग, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के अंतर्गत प्रदेश भर में प्रत्येक वर्ष पंचायतों का चयन के अंतर्गत की जाने वाले आवेदन, स्वस्थ गांव , पर्याप्त जल युक्त गांव एवं स्वच्छ एवं हरित गांव इत्यादि एजेंडे पर कार्यशाला की गई।
इस कार्यशाला में जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा प्रधान ,सचिव को विकास कार्यों को सतत एवं समावेशी बनाने हेतु जानकारी दी गई,कि ग्राम पंचायतों में विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों का कायाकल्प,
इसके साथ ही साथ प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने, व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण और ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत अंत्येष्टि स्थल का निर्माण, पंचायत भवन निर्माण के कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं।
ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर योजनाओं को अपलोड किए जाने पर एवं कार्य के उपरांत भुगतान पंचायत में पोर्टल के माध्यम से कंप्यूटर से किया जा रहा है।
इसी के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जा रहा है जिनमें मुख्यमंत्री पुरस्कार दीनदयाल उपाध्याय पंचायत अवार्ड इत्यादि शामिल है।

See also  चैतन्यचंद्र निज नाम के दान हेतु अवतरित हुए: चंचलापति दास

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि। ,जनपद में ओडीएफ प्लस हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों को सुधारने का कार्य पंचायती राज विभाग द्वारा किया जा रहा है साथ ही बताया कि। ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव सामंजस्यता के साथ आंगनवाड़ी केंद्र और विद्यालयों को सुधारने का कार्य करेंगे,
वही इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना,जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी द्वारा आदर्श ग्राम सचिवालय बनाने के लिए जनपद के 58 ग्राम प्रधान, और सचिव को पंचायत रत्न पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।
कार्यशाला में डीसी मनरेगा दुष्यंत सिंह, पीडी डीआरडीए अरुण उपाध्याय ,बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त सीडीपीओ ,एडीओ पंचायत, सचिव एवं जनपद के समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

See also  सड़क सुरक्षा माह में बेहतर काम करने वालों को मिली प्रशंसा

See also  मथुरा:- आंख में मिर्ची डालकर 20 किलो चांदी से भरा बैग लूटा, पुलिस अपराधियों की तलाश मैं जुटी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.