मथुरा। मंगलवार को विज्ञान केंद्र के सभागार में इफको द्वारा बिक्री केंद्र प्रभारियों का इफको नैनो तरल यूरिया आधारित पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि उपनिदेशक शोध तेजवीर सिंह तेवतिया,निदेशक कृषि राम कुमार माथुर, कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ वाई. के. शर्मा केंद्र एवं अन्य वैज्ञानिक व इफको एमसी के टी.एम.ई. मनीष यादव, सहकारिता के सुरेंद्रयादव इफको के सहायक क्षेत्र प्रबंधक सतवीर सिंह आदि के द्वारा जिले से आए सभी बिक्री केंद्रों के प्रभारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया । जिसमें बिक्री केंद्र प्रभारियों द्वारा अपनी समस्याओं का समाधान किया गया। तथा अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा नैनो यूरिया के लाभदायक परिणामों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में 100 से अधिक बिक्री केंद्र प्रभारियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इफको नैनो तले यूरिया की उपलब्धता मांग एवं प्रयोग विधि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । साथ ही बिक्री केंद्र प्रभारियों के माध्यम से किसानों के खेत पर इफको नैनो तरल आधारित प्रदर्शन लगाने हेतु विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय तेजवीर सिंह जी उप कृषि निदेशक शोध जनपद मथुरा ने उपस्थित सभी बिक्री प्रभारियों से आह्वान किया कि किसानों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए कि किसान रासायनिक उर्वरक का प्रयोग कम कर इसको नैनो तरल यूरिया को बढ़ावा दें। जिसके प्रयोग करने से पर्यावरण सुरक्षित रहे लागत कम और उत्पादन जायदा हो सके । और प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ावा दिया जाए। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि नैनो यूरिया के उपयोग से अन्य दाताओं की लागत घटेगी और उत्पादन बढ़ेगा।